कंफर्म टिकट की ट्रेन बुकिंग पर Free कैंसिलेशन प्रोटेक्शन, पढ़े ये खबर!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2020

बेंगलुरू। ट्रेन टिकट बुक करते समय ग्राहकों को एक सहज अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए बैंगलोर स्थित ऑनलाइन ट्रेन टिकट खोज और बुकिंग इंजन कन्फर्मटिकट ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर फ्री कैंसिलेशन प्रोटेक्शन पेश किया है। इसके साथ ही कन्फर्मटिकट ट्रेन बुकिंग पर फ्री कैंसिलेशन सुविधा देने वाला पहला प्लेटफार्म बन गया है। इस प्रोटेक्शन का विकल्प चुनने पर यूजर बिना किसी प्रश्न का जवाब दिए कैंसिल किए हुए टिकट पर फुल रिफंड पाने के हकदार हैं। फ्री कैंसिलेशन प्रोटेक्शन के लिए यूजर को प्रस्थान से 4 घंटे पहले या चार्ट तैयार होने तक अपनी ट्रेन टिकट रद्द करने का विकल्प मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: बाजार में चार दिन से जारी गिरावट पर लगा विराम, सेंसेक्स 429 अंक उछला

तत्काल टिकट बुक करने वाले यूजर भी टिकट कैंसिल करने पर फुल रिफंड का लाभ उठा सकते हैं, जबकि वर्तमान बुकिंग प्रक्रिया में फ्री कैंसिलेशन प्रोटेक्शन लागू नहीं है। यदि पार्शियल कैंसिलेशन किया जाता है तो जिस यात्री का टिकट रद्द किया गया है, उसका बेस किराये के बराबर राशि ही रिफंड होगी। 

 

कन्फर्मटिकट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार कोथा ने कहा, “हम में से अधिकांश लोग ऐसी स्थिति में जरूर आए हैं जब हमें अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से टूर प्लान में टिकट बुकिंग कैंसिल करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे मामलों में ग्राहकों को आमतौर पर टिकट कैंसिल करने में देरी के आधार पर भारी-भरकम कैंसिलेशन चार्ज का भुगतान करना होता है। नए फ्री कैंसिलेशन प्रोटेक्शन के साथ हम अब ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए कोई कैंसिलेशन प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेंगे। अन्य प्लेटफार्मों के विपरीत यूजर फुल रिफंड वापस पा सकते हैं, जिससे उन्हें निश्चित तौर पर यात्रा बुकिंग में लचीलेपन का आनंद मिलेगा।” 

 

कंफर्मटिकट एडवांस ग्राफ-बेस्ड तकनीक का उपयोग करता है और भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा के लिए उपलब्ध कोटा का उपयोग करता है ताकि यूजर को अंतिम-मिनट बुकिंग पर भी कंफर्म टिकट प्राप्त करने का बेहतर मौका मिल सके। कन्फर्मटिकट द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक यात्रा विकल्पों में समान ट्रेन पर उपलब्ध विकल्पों के साथ-साथ अन्य ट्रेनों के विकल्प, ट्रेन और बस के विकल्प भी सुझाए जाते हैं। इस समय इस प्लेटफार्म पर 5 मिलियन से ज्यादा यूजर को मासिक और रोज लगभग 30 हजार टिकट बुक हो रहे हैं। यह प्लेटफार्म अंग्रेजी और 7 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: कोटक महिंद्रा बैंक को प्रवर्तक की हिस्सेदारी घटाने की RBI से मिली मंजूरी

कंफर्म टिकट के बारे में  

कंफर्मटिकट  बैंगलोर स्थित ऑनलाइन ट्रेन टिकट खोज और बुकिंग इंजन यात्रियों को सहज खोज और बुकिंग अनुभव प्रदान करता है। मुख्य रूप से स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले बजट यात्रियों के लिए यह प्लेटफ़ॉर्म अपनी तरह का अनूठी फीचर देता है जिससे वे प्रतीक्षा सूची वाले टिकटों पर स्थिति की भविष्यवाणी करता है और डायरेक्ट कनेक्टिंग ट्रेन न होने पर उन्हें वैकल्पिक यात्रा विकल्पों का सुझाव देता है। कंफर्मटिकट श्रीपाद वैद्य और दिनेश कुमार कोथा के दिमाग की उपज है और मार्च 2015 में इसकी शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य था भारत में कहीं भी यात्रा करने के लिए ग्राहकों को कंफर्म टिकट के लिए आश्वस्त करना। कंफर्मटिकट को अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के लिए एमबिलियंथ अवार्ड और नैस्कॉम अवार्ड जैसे पुरस्कार मिले हैं। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा