स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरूषों ने हम लोगों के उपर देश की स्वतंत्रता व एकता को अक्षुण्ण रखने की सौंपी थी जिम्मेदारी: Dhirendra Singh

By प्रेस विज्ञप्ति | Mar 28, 2024

''स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरूषों ने हम लोगों के उपर देश की स्वतंत्रता व एकता को अक्षुण्ण रखने की सौंपी थी जिम्मेदारी'' ये शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर विधानसभा के ग्राम खेड़ा मौहम्मदाबाद में "भारतीय अन्नदाता किसान यूनियन" के प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों से कहे।


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि "देश की आजादी में अन्नदाताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस देश की मिट्टी के कण कण में असंख्य बलिदानियों का रक्त विद्यमान है तथा उनके हृदय में सिर्फ और सिर्फ एक ही सपना था, वह सपना था कि अपनी भारत मां को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करना।"


इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा स्थित अपने कैंप कार्यालय पर ग्रेटर नोएडा शहर के प्रबुद्धजनों से मुलाकात की तथा जनसंवाद के माध्यम से जनसमस्याएं भी जानी।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी का शव गंगा नदी में मिला

United States के विश्वविद्यालय में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

Uttar Pradesh के रायबरेली में BLO पर हमला करने के आरोप में भाई-बहन पर मामला दर्ज

Noida: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में दो गिरफ्तार