स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरूषों ने हम लोगों के उपर देश की स्वतंत्रता व एकता को अक्षुण्ण रखने की सौंपी थी जिम्मेदारी: Dhirendra Singh

By प्रेस विज्ञप्ति | Mar 28, 2024

''स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरूषों ने हम लोगों के उपर देश की स्वतंत्रता व एकता को अक्षुण्ण रखने की सौंपी थी जिम्मेदारी'' ये शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर विधानसभा के ग्राम खेड़ा मौहम्मदाबाद में "भारतीय अन्नदाता किसान यूनियन" के प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों से कहे।


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि "देश की आजादी में अन्नदाताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस देश की मिट्टी के कण कण में असंख्य बलिदानियों का रक्त विद्यमान है तथा उनके हृदय में सिर्फ और सिर्फ एक ही सपना था, वह सपना था कि अपनी भारत मां को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करना।"


इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा स्थित अपने कैंप कार्यालय पर ग्रेटर नोएडा शहर के प्रबुद्धजनों से मुलाकात की तथा जनसंवाद के माध्यम से जनसमस्याएं भी जानी।

प्रमुख खबरें

PBKS vs RCB: आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 60 रन से दी मात, विराट कोहली और पाटीदार ने खेली अर्धशतकीय पारी

राष्ट्रपति ने चिरंजीवी-वैजयंती माला को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, PM Modi भी रहे मौजूद

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर आया विदेश मंत्रालय का बयान, कनाडा से औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ

Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत