कश्मीर का मौसम हुआ सुहाना, बर्फबारी के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2018

श्रीनगर। कश्मीर के ऊंचाई वाले अधिकतर स्थानों पर ताजा बर्फबारी हुई जबकि मैदानी इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई जिसके कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि सोनमर्ग, जोजिला दर्रा, अमरनाथ गुफा, गुलमर्ग में अफारवत, मुगल रोड और ऊंचाई वाले कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। उन्होंने बताया कि कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में, अधिकतर स्थानों पर बर्फबारी होने की खबरें हैं।

अधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। जोजिला दर्रे पर बर्फबारी और बारिश के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बर्फबारी को देखते हुये एहतियाती उपाय के तहत राजमार्ग पर दोनों ओर का यातायात बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि मुगल रोड पर भी बर्फबारी के कारण यातायात को रोक दिया गया है। यह वैकल्पिक मार्ग है जो कश्मीर घाटी को जम्मू और देश के शेष हिस्से से जोड़ता है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा