सिद्धू के लिए इमरान खान के साथ दोस्ती पहले है और देश बाद में: केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2019

अमृतसर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भारत के हितों से ज्यादा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर चिंतित हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद कांग्रेस नेता सिद्धू द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ‘देश की भावनाओं’ को आहत किया है। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: सिद्धू के बयान पर बोली कांग्रेस, देश की भावना के खिलाफ बोलने का हक किसी को नहीं

इस हमले के बाद सिद्धू ने कहा था कि ‘कुछ लोगों के कृत्य’ के लिए पूरे देश पर आरोप नहीं लगाया जा सकता। केजरीवाल ने कहा कि सिद्धू के बयान से पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री आप की विधायक बलजिंदर कौर के शादी के प्रतिभोज में हिस्सा लेने आए थे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सिद्धू के लिए दोस्ती पहले है और देश बाद में।' उन्होंने "गैरजिम्मेदाराना" बयान को लेकर सिद्धू की आलोचना की।

प्रमुख खबरें

दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं मनोज तिवारी, कन्हैया से लेकर बांसुरी स्वराज तक, जानें किसके पास है कितनी संपत्ति

अमेरिकी बैंक क्यों हो रहे दिवालिया?

Bihar: सियासी बयानबाजी के बीच लालू यादव की दो टूक, मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए

Vaishakh Amavasya 2024: पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन जरुर करें ये उपाय