कोयला तस्करी से रोहिंग्या वोट बैंक तक, BJP सांसद ने Mamata सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

By अभिनय आकाश | Jan 14, 2026

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें "सबसे बड़ी कोयला तस्कर" बताया और उन पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। जयसवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच से निपटने के उनके तरीके का हवाला देते हुए ममता बनर्जी को "सबसे बड़ी कोयला तस्कर" कहा और उन पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने एएनआई से कहा, "उनके घोटाले उजागर हो रहे हैं। ईडी के साथ उनके व्यवहार से साफ पता चलता है कि ममता बनर्जी सबसे बड़ी कोयला तस्कर हैं। इसीलिए मुख्यमंत्री के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वह कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दस्तावेजों के साथ फरार हो गईं। ईडी इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गई है और उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: West Bengal में सियासी घमासान, ED अधिकारियों को धमकाने पर Mamata के खिलाफ Supreme Court में केस

जयसवाल ने कहा कि ज़ाहिर है, अगर बांग्लादेश सीमा पर कोई बांग्लादेशी पाया जाता है, तो बीएसएफ इस मामले में दखल दे सकती हैममता बनर्जी के साथ समस्या यह है कि उन्होंने भारत के बंगालियों पर भरोसा करके चुनाव नहीं लड़ा, बल्कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या अल्पसंख्यकों पर भरोसा कियाउन्हें लगता है कि अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों के वोट प्रभावित होते हैं, तो उनके वोट बैंक को नुकसान होगा, इसीलिए वह चिंतित हैंमणि शंकर अय्यर के उस बयान के संदर्भ में जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को ऑपरेशन सिंदूर तुरंत बंद कर देना चाहिए, जायसवाल ने आगे कहा कि मणि शंकर अय्यर हमेशा से ही भारत में पाकिस्तान के तथाकथित अनौपचारिक राजदूत रहे हैं

इसे भी पढ़ें: I-PAC ED Raids Probe | आई-पैक कार्यालय पर ईडी की छापेमारी में नया मोड़, पुलिस ने शुरू की 'जबरन प्रवेश' की जांच

उन्होंने कहा, जब भी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कोई कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्य किया है, मणि शंकर अय्यर की भाषा हमेशा भारत के हितों के खिलाफ रही हैऑपरेशन सिंदूर को पूरी तरह से कब बंद करना है, यह फैसला यह देश और इसकी सेना ही करेगीयह निर्णय प्रधानमंत्री लेंगेप्रधानमंत्री और सेना का काम उन्हीं तक सीमित रहना चाहिए; किसी और को इसमें दखल नहीं देना चाहिएइसके अलावा, जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पश्चिम चंपारण जिले की आगामी विकास यात्रा की सराहना की

प्रमुख खबरें

भारतीय राजनीति में अलगाववाद की केस स्टडी, BJP का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

Devendra Fadnavis का उद्धव को दो टूक जवाब, बोले- MVA या Thackeray की हमें कभी जरूरत नहीं पड़ेगी

आतंक पर NIA का शिकंजा, Red Fort Blast केस में 5 आरोपी अब 3 दिन की Police रिमांड पर

Delhi World Book Fair | नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला का आगाज! पाठकों के बीच एआई ऑडियो बुक बूथ बना आकर्षण का केंद्र