West Bengal में सियासी घमासान, ED अधिकारियों को धमकाने पर Mamata के खिलाफ Supreme Court में केस

Mamata
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 12 2026 1:31PM

ईडी ने कहा कि यह याचिका कोलकाता में तलाशी अभियान के दौरान ईडी अधिकारियों को गलत तरीके से बाधा पहुंचाने के खिलाफ दायर की गई है। यह याचिका पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ दायर की गई है। यह याचिका उन तीन ईडी अधिकारियों द्वारा दायर की गई है जो अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल में मौजूद थे।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कोयला चोरी घोटाले के संबंध में आई-पीएसी कार्यालय और इसके निदेशक प्रतीक जैन के परिसर में जांच और तलाशी अभियान के दौरान तीन ईडी अधिकारियों को धमकी दी गई और परेशान किया गया।

इसे भी पढ़ें: 'ममता हटाओ' के नारों से गूंजा Kolkata, Suvendu Adhikari के नेतृत्व में BJP का हल्ला बोल

ईडी ने क्या कहा?

ईडी ने कहा कि यह याचिका कोलकाता में तलाशी अभियान के दौरान ईडी अधिकारियों को गलत तरीके से बाधा पहुंचाने के खिलाफ दायर की गई है। यह याचिका पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ दायर की गई है। यह याचिका उन तीन ईडी अधिकारियों द्वारा दायर की गई है जो अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल में मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee का चुनाव आयोग पर सीधा प्रहार, बोलीं- CEC Gyanesh Kumar तानाशाहों जैसा व्यवहार कर रहे

ईडी ने मुख्यमंत्री बनर्जी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा दायर याचिका में मुख्यमंत्री बनर्जी और कई अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। याचिका में आरोप लगाया गया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और डीजीपी ने तलाशी अभियान में बाधा डाली। याचिका में मांग की गई है कि सीबीआई लगभग 2,742 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले में 8 जनवरी को तलाशी अभियान में बाधा डालने के लिए बनर्जी, डीजीपी राजीव कुमार और सीपी मनोज वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे और जांच करे

All the updates here:

अन्य न्यूज़