Bangladesh में 1971 के युद्ध अपराध मामले में वांछित भगोड़ा अपराधी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2023

बांग्लादेश के सुरक्षाबलों ने 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोप में जमात-ए-इस्लामी के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है जो एक दशक से फरार था और एक अधिकरण ने उसे मौत की सजा सुनायी थी। रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने एक खुफिया सूचना के आधार पर 70 वर्षीय अबू मुस्लिम मोहम्मद अली को शनिवार को ढाका के बाहरी क्षेत्र में डेमरा इलाके से गिरफ्तार किया। आरएबी ने एक बयान में कहा, ‘‘वह 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान जमात-ए-इस्लामी का कार्यकर्ता था और उत्तर-पूर्वी गाईबांधा में सामूहिक हत्याओं, आगजनी, दुष्कर्म और लूटपाट में शामिल था।’’

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने उसकी अनुपस्थिति में चलाए मुकदमे के बाद 2017 में उसे मौत की सजा सुनाई थी। आरएबी के लेफ्टिनेंट कर्नल आरिफ मोहीउद्दीन अहमद ने कहा, ‘‘हमने उसे एक झुग्गी बस्ती से गिरफ्तार किया जहां वह छिपकर रह रहा था।’’ अली की गिरफ्तारी से करीब 10 दिन पहले आरएबी ने ढाका के मोहम्मदपुर और मुगधा इलाके में अलग-अलग छापों में दो युद्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया था।

प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि

Toshakhana-2 Case: मिस्टर एंड मिसेज इमरान को 17 साल की सजा, 1-1 करोड़ का जुर्माना