IPL 2025 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी, ये दिग्गज कमेंट्री करते हुए आएंगे नजर

By Kusum | Mar 21, 2025

22 मार्च, शनिवार से आईपीएल के 18वें सीजन शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी की टीमें आमने-सामने होंगे। ये मैच कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के शुरू होने का सबसे फैंस को बेसब्री से इंतजार है और सभी टीमें इसके लिए अपनी-अपनी कमर कस चुके हैं। 


आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ी तो अपने खेल से फैंस को एंटरटेन करते ही हैं। उसी के साथ कमेंटेटर्स भी अपनी कमेंट्री के जरिए मैच के रोमांच को और बढ़ाते हैं। आईपीएल के 18वें सीजन के लिए स्टार नेटवर्क ने अपने कमेंटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर , रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, माइकल क्लार्क और मैथ्यू हेडन कई दिग्गज शामिल हैं। 


वहीं स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल में कुल 18 क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स शामिल हैं। इनको नेशनल फील कमेंटेटर्स और वर्ल्ड फीड कमेंटेटर्स नाम से दो कैटेगरी में रखा गया है। दोनों फीड में एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं। 


नेशनल फीड कमेंटेटर्स की लिस्ट

सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडन, मार्क बाउचर, आरपी सिंह, शेन वॉटसन, संजय बांगर, वरुण आरोन, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, सुरेशन रैना, केन विलियमसन, एबी डिविलियर्स, आरोन फिंच, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला। 


वर्ल्ड फीड कमेंटेटर्स की लिस्ट

इयोन मोगरान

ग्रेम स्वान

हर्षा भोगले

साइमन डोल

मपुमेलेलो मबांग्वा

निक नाइट

डैनी मॉरिसन

इयान बिशप

एलन विल्किंस

डैरेन गंगा

केटी मार्टिन

नताली जर्मनोस

रवि शास्त्री

सुनील गावस्कर

मैथ्यू हेडन

दीप दासगुप्ता

शेन वॉटसन

माइकल क्लार्क

आरोन फिंच

वरुण आरोन

अंजुम चोपड़ा

डब्ल्यू वी रमन

मुरली कार्तिक

प्रमुख खबरें

No Foundation Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के पाएं Alia Bhatt का मेकअप लुक, ट्राई करें ये हैक्स

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध