नगर निगमों के लिए कोष जारी और आयुष्मान भारत योजना लागू करें केजरीवाल: विजय गोयल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार का पूरा सहयोग करने के अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी का स्वागत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल ने उनसे नगर निगमों के लिए राशि जारी करने और आयुष्मान भारत योजना शुरू करने की अपील की। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा दिल्ली के संपूर्ण विकास के लिए आम आदमी पार्टी के साथ सहयोग करेगी।

भाजपा के राज्य सभा सांसद ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि केजरीवाल ने रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जो बातें कहीं थी अगर वे लागू होंगी तो अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल को निष्पक्ष माना जाए तो वह उनसे अपील करना चाहेंगे कि केजरीवाल को निगम निगम के बकाए करोड़ों रुपये जारी करने चाहिए। गोयल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री दिल्ली के लोकसभा सदस्यों से शहर के विकास के लिए नियमित रूप से मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने केजरीवाल को लिखा पत्र, गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने को कहा

दिल्ली में लोकसभा की सभी सीटें भाजपा के पास है। गोयल ने कहा, ‘‘ अगर केजरीवाल केंद्र सरकार के साथ सहयोग करना चाहते हैं तो उन्हें तत्काल आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना लागू करना चाहिए। इसके अलावा उन्हें दिल्ली में गंदे पेयजल आपूर्ति की जो समस्या है, उसे केंद्र और निगर निगम के साथ मिलकर दूर करना चाहिए।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल से ‘जनता दरबार’ लगाने की भी मांग की।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम