फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन्स ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर भुगतान में चूक की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2020

नयी दिल्ली। फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस ने सोमवार को अपने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के भुगतान में चूक की सूचना दी। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसने 10 नवंबर, 2019 से नौ नवंबर, 2020 के बीच 30.93 करोड़ रुपये के सालाना ब्याज के भुगतान में चूक की है। ब्याज से जुड़ी कुल मूल राशि 350 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें: संजय मल्होत्रा ने आरईसी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

कंपनी के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चतता और उसकी रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन’ तथा बाधाओं से कंपनी की आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इससे सर्वाधिक असर फैशन खुदरा कारोबार पर हुआ है। फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस ने डिबेंचरधारकों से सालाना ब्याज और मूल राशि भुगतान की तारीख जनवरी 2021 तक बढ़ाने का आग्रह किया है।

इसे भी पढ़ें: अगरतला हवाईअड्डे पर अगले साल की शुरुआत तक नयी टर्मिनल इमारत

तीन डिबेंचरधारकों में दो इस पर सहमत हुए हैं। कंपनी के अनुसार, ‘‘हालांकि एक डिबेंचरधारक ने अपनी सहमति नहीं भेजी और ‘पुट आप्शन’ (निश्चित कीमत पर निर्धारित समय पर बेचने का विकल्प) का विकल्प चुना।

प्रमुख खबरें

राम मुसलमान थे? TMC विधायक के बयान से मचा बवाल, BJP बोली- हिंदू धर्म का घोर अपमान

प्रदूषण पर चर्चा क्यों नहीं? जयराम रमेश ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- शीतकालीन सत्र बना प्रदूषण सत्र

सीट बंटवारे को लेकर फंस गया महायुति में बड़ा पेंच, शिंदे ने 2017 वाले फॉर्मूले को लागू करने की कर दी डिमांड

शीतकालीन सत्र में पारित विधेयक भारत को बनाएंगे Viksit Bharat, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का दावा