संजय मल्होत्रा ने आरईसी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

Sanjay Malhotra

संजय मल्होत्रा ने आरईसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार सोमवार को संभाल लिया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बिजली मंत्रालय ने पांच नवंबर को उनकी नियुक्ति की थी।

नयी दिल्ली। संजय मल्होत्रा ने आरईसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार सोमवार को संभाल लिया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बिजली मंत्रालय ने पांच नवंबर को उनकी नियुक्ति की थी। राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी 52 साल के मल्होत्रा बिजली मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: अगरतला हवाईअड्डे पर अगले साल की शुरुआत तक नयी टर्मिनल इमारत

उन्होंने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की। उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री प्राप्त की। उन्हें केंद्र, राज्य सरकारों और यूएनआईडीओ (संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन) में विभिन्न पदों पर काम करने का करीब 31 साल का अनुभव है।

इसे भी पढ़ें: सोमवार को शेयर बाजारों ने रच दिया इतिहास, सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़