Fatehpur में दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2024

फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में घर छोड़ने के बहाने एक दलित किशोरी के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्मका मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चांदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि 15 साल की एक दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना बुधवार की है।

पीड़िता के पिता की तहरीर पर बृहस्पतिवार को मामला दर्ज कर वारदात में शामिल दयाशंकर और शमी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 साल की दलित किशोरी कुछ दिन पूर्व कानपुर जिले के एक गांव में अपनी बड़ी बहन की ससुराल गई थी।

मंगलवार को पीड़िता के गांव के दो युवक दयाशंकर और शमी भी उसी गांव पहुंच गए और बुधवार को उसे (पीड़िता को) उसके घर छोड़ने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले आए।

दुबे ने दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताया कि दोनों युवक फतेहपुर के जहानाबाद क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज के नजदीक मोटरसाइकिल सड़क किनारे रोक कर किशोरी को घसीट कर सरसो के खेत में ले गए और दोनों ने किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म किया और इसके बाद बुधवार शाम उसे उसके घर के पास छोड़कर चले गए। एसएचओ ने बताया कि पीड़िता का आज (बृहस्पतिवार को) चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या