गार्बाइन मुगुरूजा देर रात तक चले मैच में हारी, चीन ओपन से बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2019

बीजिंग। दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में देर रात तक चले शुरूआती दौर में अमेरिका की सोफिया केनिन से हारकर बाहर हो गयीं। यह पहले दौर का मुकाबला रविवार को रात एक बजे के बाद शुरू हुआ और दो बजकर 31 मिनट पर समाप्त हुआ जिससे आयोजकों को कई सवालों का सामना करना पड़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: पीठ दर्द के बावजूद भी हालेप चीन ओपन में भाग लेंगी

केनिन ने इस देर रात तक चले पहले दौर के मुकाबले में 6-0 2-6 6-2 से जीत हासिल की। पर इस मैच के बाद 15वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने कहा कि वह रात में हुए मुकाबले के बाद मानसिक रूप से थकी हुई थीं। 

इसे भी पढ़ें: चोट के कारण सिमोना हालेप वुहान ओपन से बाहर

उन्होंने अधिकारिक डब्ल्यूटीए वेबसाइट पर कहा कि मैं काफी थकी थी, मानिसक रूप से काफी थक गयी थी। लेकिन खुश हूं कि इस मुकाबले को जीत सकी। पच्चीस साल की मुगुरूजा ने 2016 में फ्रेंच ओपन और एक साल बाद विम्बलडन खिताब अपनी झोली में डाला था। डायमंड कोर्ट पर केनिन और मुगुरूजा के मैच से पहले चार मुकाबले तीन सेट तक चले गये जिससे पहले दौर का यह मैच देर रात में हुआ। 

प्रमुख खबरें

हवाई किराया आसमान छू रहा, Kolkata-Mumbai Flight का किराया 90,000 रुपये

संकट में फंसी IndiGo को विमानन निगरानी संस्था DGCA ने कई छूट दीं

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद