देहरादून, ऋषिकेश में अवैध निर्माण पर गढ़वाल आयुक्त को अदालत में पेश होने को निर्देश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2025

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बुधवार को देहरादून और ऋषिकेश में अवैध निर्माण पर रोक लगा दी तथा गढ़वाल के आयुक्त को पांच मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होकर यह बताने का निर्देश दिया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) किस प्रकार से इन दोनों शहरों में स्वीकृत मानचित्रों का उल्लंघन कर किए जा रहे निर्माण की ‘कंपाउडिंग (शुल्क लेकर वैध करना)’ कर रहा है।

मुख्य न्यायाधीश जी नरेंदर और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने पूछा कि एमडीडीए स्वीकृत मानचित्रों का उल्लंघन कर किए जा रहे निर्माणों की कैसे ‘कंपाउंडिंग’ कर रहा है।

अदालत ने गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय को पांच मई को अदालत में पेश होकर इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा। ऋषिकेश निवासी पंकज अग्रवाल एवं कुछ अन्य लोगों ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर दावा किया था कि देहरादून एवं ऋषिकेश में स्वीकृत मानचित्रों का उल्लंघन कर कई निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।

याचिका में यह भी कहा गया है कि एमडीडीए उक्त निर्माणों को सील करने की कार्रवाई कर रहा है लेकिन कुछ समय बाद एमडीडीए के सहायक अभियंता सीलिंग हटा देंगे और निर्माणों को कंपाउंड कर देंगे। याचिकाकर्ता ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अवैध निर्माण को रोका जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Delhi स्थित फार्मा कंपनी का मालिक Jammu में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Ukraine में क्रेमलिन के सैन्य लक्ष्य हासिल कर लिए जाएंगे: Putin

Trump ने कर ली चीन की नींद उड़ाने वाली वेपन डील! ताइवान को 10 अरब डॉलर से ज्यादा के हथियार बेचेगा अमेरिका

कुत्तों पर SC की सख्त टिप्पणी, अगली सुनवाई में मानवता पर होगा सवाल