गैस रिसाव से अहमदाबाद के अस्पताल की कैंटीन में लगी आग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2019

अहमदाबाद। अहमदाबाद में चार मंजिला इमारत में सोमवार को आग लग गई। इस इमारत में बच्चों का अस्पताल भी है। अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि परिमल गार्डन इलाके में देव कॉम्प्लेक्स इमारत की छत पर फाइबर शेड में आग लग गई। इमारत की चौथी मंजिल पर बच्चों का एक अस्पताल है। उन्होंने बताया कि ‘एपल चिल्ड्रन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल’ में अधिकतर मरीज नवजात बच्चे थे, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया।

इसे भी पढ़ें: तेज भूकंप के झटकों से हिला पूर्वी ताइवान, किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं

अहमदाबाद नागरिक निकाय के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम एफ दस्तूर ने कहा, ‘‘ इमारत में फाइबर शेड में आग लगने से परिसर में धुआं फैल गया। दमकल विभाग की दो गाड़ियां और चार वॉटर टैंकर आग बुझाने के लिए मौके पर भेजे गए। आग पर 15 मिनट में काबू पा लिया गया।’’ अहमदाबाद नगर निगम के अतिरिक्त दमकल अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि इमारत की छत पर बने फाइबर शेड का इस्तेमाल कैंटीन के तौर पर किया जाता था। भट्ट ने कहा, ‘‘एलपीजी लीकेज के कारण फाइबर शेड में आग लग गयी।’’ उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि छत पर स्थित कैंटीन अधिकृत थी या नहीं। उन्होंने कहा कि अस्पताल ने मरीजों और कर्मचारियों को भोजन मुहैया कराने के लिये इस कैंटीन का निर्माण कराया था। भट्ट ने कहा, ‘‘जांच से यह पता चल जायेगा कि क्या इस कैंटीन का निर्माण अनधिकृत रूप से किया गया था या फिर इसे नियमित कर दिया गया था।’’


प्रमुख खबरें

पाक नेता कर रहे कांग्रेस के शहजादे को भारत का प्रधानमंत्री बनाने की दुआ : PM Modi

Asim Riaz को मिली नयी मेहबूबा! हिमांशी खुराना से ब्रेकअब के बाद Mystery Girl के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, फैंस हुए खुश

Prajwal Revanna case: राहुल गांधी ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को लिखा पत्र, जानें क्या कहा

Healthy Diet: गर्मियों में सूर्य से नहीं बल्कि इन चीजों से भी मिलेगा विटामिन डी, डाइट में जरूर करें शामिल