Gautam Adani ने एक दिन में हासिल की बड़ी उपबल्धि, अमीरों की लिस्ट में पाया ये मुकाम

By रितिका कमठान | Dec 05, 2023

भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी इन दिनों सातवें आसमान पर है क्योंकि अडानी ग्रुप के शेयरों में बीते सप्ताह से ही तेजी का सिलसिला जारी है। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शेयर बाजार में लगातार उछाल हो रहा है। इसके साथ ही अडानी ग्रुप के स्टॉक भी रॉकेट की रफ्तार से ऊपर की ओर भाग रहे हैं।

 

शेयर बाजार में लगातार हो रहे इस इजाफे के कारण गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। सिर्फ यही नहीं गौतम अडानी दुनिया के टॉप अरबपतियों की सूची में भी कई पायदान ऊपर आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को गौतम अडानी टॉप अरबपतियों की सूची में 20वें पायदान पर थे। वहीं सोमवार को चुनाव के नतीजे आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है। शेयरों में इजाफा होने के बाद गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है। गौतम अडानी टॉप अरबपतियों की सूची में चार पायदान ऊपर पहुंच गए। इसी के साथ गौतम अडानी 16 वें पायदान पर आ चुके हैं।

 

बता दें कि गौतम अडानी की नेटवर्थ में बीते 6 कारोबारी दिनों में 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का इजाफा हुआ है। चुनावी नतीजे के बाद गौतम अडानी ग्रुप के शहरों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है जिसके बाद उनकी संपत्ति लगभग 3677 करोड़ रुपए बढ़ गई है।

 

बता दें कि गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में इजाफा होने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। इसमें बीते सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने अडानी हिडेनबर्ग मामले की सुनवाई करते हुए फैसला भी सुरक्षित रख लिया था। संभावना जताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट हिडेनबर्ग की रिपोर्ट पर पूरी तरह से आश्रित नहीं रहने वाली है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिडेनबर्ग की रिपोर्ट पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद अडानी ग्रुप के शेर वूमेन लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

 

मुकेश अंबानी से काफी पीछे हैं अडानी

बता दें कि गौतम अडानी टॉप अरबपतियों की सूची में भले ही 16वें पायदान पर आ चुके हैं लेकिन वह एशिया के सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी से अभी काफी पीछे हैं। मुकेश अंबानी दुनिया के 13 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

प्रमुख खबरें

Asian Relay Championships: भारत की 4X400m रिले टीम ने एशियाई रिले में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीता Gold Medal

सहानुभूति हासिल करने के लिए केजरीवाल पर हमला करा सकती है AAP : Virendraa Sachdeva

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पिकअप वाहन पलटने से 19 लोगों की मौत, चार घायल

Madhya Pradesh : पति ने डाक से पत्र भेजकर पत्नी को तीन तलाक दिया, मामला दर्ज