हेड कोच गौतम गंभीर ने किया साफ, जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड प्लान में होगा बदलाव!

By Kusum | Jun 25, 2025

लीड्स टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद टीम इंडिया  के हेड कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट कर दिया है कि जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने वाले प्लान में कोई बदलाव नहीं होगा। भले ही टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हार 5 विकेट से हार गई है। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट निकाले थे और कुल करीब 25 ओवर गेंदबाजी की थी। दूसरी पारी में उनको विकेट नहीं मिला लेकिन 19 ओवर फेंके थे। 


शुरुआत में हेड कोच गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह पांच में से तीन टेस्ट खेलेंगे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत के पांचों मैचों के लिए बुमराह इसलिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वे जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमर की चोट से गुजरे थे। उनकी वापसी करने में काफी समय लगा और फिर वे आईपीएल 2025 में ही वापसी कर पाए थे। 


गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, मुझे लगताहै कि हमारे लिए बुमराह के कार्यभार का प्रबंधन करना ज्यादा अहम है क्योंकि अभी काफी क्रिकेट बाकी है और हम जानते हैं कि वह हमारे लिए क्या कर सकते हैं। इसलिए इस दौरे पर आने से पहले ही ये तय हो गया था कि वह तीन टेस्ट मैच खेलेंगे लेकिन देखते हैं कि उनका शरीर कैसा रहता है लेकिन अभी ये तय नहीं किया है कि वह कौन से दो अन्य टेस्ट मैच खेलेंगे। 


वहीं गेंदबाजी आक्रमण को लेकर गंभीर ने कहा कि, इस गेंदबाजी आक्रमण में से एक गेंदबाज ने पांच टेस्ट मैच खेले हैं, एक ने चार एक ने दो मैच खेले हैं, और एक ने अभी तक डेब्यू नहीं किया है। हमें उन्हें समय देना होगा। पहले हमारे पास 40 से ज्यादा टेस्ट मैचों के अनुभव वाले चार गेदंबाज होते थे। वनडे या टी20 मैचों में इसका इतना बड़ा असर नहीं होता लेकिन जब आप टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका जाते हैं तो अनुभव मायने रखता है। अभी इस सीरीज के शुरुआती दिन हैं। 

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Mini Auction: केकेआर सबसे बड़ी पर्स के साथ मैदान में, कैमरन ग्रीन पर रहेंगी निगाहें

Adelaide Test से पहले इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जोश टंग की रेड-बॉल में वापसी

India vs South Africa तीसरा T20I: बुमराह बाहर, कुलदीप-वरुण की जोड़ी से उम्मीदें

Lionel Messi India Tour 2025: दिल्ली में GOAT टूर का आखिरी पड़ाव, खेल जगत की दिग्गज हस्तियों से मुलाकात