गौतम गंभीर ने कहा, अफरीदी के लिए अंडर 19 है ‘UN’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2018

नयी दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शाहिद अफरीदी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें अपरिपक्व व्यक्ति करार दिया। गंभीर ने कहा कि कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर अफरीदी का ट्वीट और संयुक्त राष्ट्र( यूएन) को लेकर उनका संदर्भ उनके आयु वर्ग के अनुसार है। गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मीडिया ने हमारे कश्मीर और@ यूएन पर@ एसअफरीदीआफीशियल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांगी। कहने के लिए क्या है। अफरीदी की नजरें@ यूएन पर हैं जो उसकी मंदबुद्धि वाले शब्दकोश के अनुसार अंडर19 है जो उसका आयु वर्ग है। मीडिया सहज हो सकता है क्योंकि@ एसअफरीदीआफीशियल नोबाल पर विकेट का लुत्फ उठा रहा है।’

गंभीर और अफरीदी जब अपनी अपनी टीमों की ओर से खेलते थे तो मैदान पर कई बार दोनों की भिड़ंत देखी जा चुकी है। यह पहली बार नहीं है जब गंभीर ने अफरीदी की परिपक्वता पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले अफरीदी ने ट्वीट किया था, ‘भारत अधिकृत कश्मीर में मौजूदा स्थिति चिंताजनक और भयानक है। दमनकारी शासक दृढ़ संकल्प और स्वतंत्रता की आवाज को दबाने के लिए निर्दोर्षों को गोली मार रहे हैं। हैरान हूं कि@ यूएन और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहां हैं और वे इस खूनी खेल को रोकने के लिए प्रयास क्यों नहीं करते।’

प्रमुख खबरें

हैमस्ट्रिंग चोट के कारण श्रीलंका लौटेंगे CSK के तेज गेंदबाज पाथिराना

भारत, घाना के बीच दोनों देशों की भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ने पर सहमति बनी

Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार... Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है

प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर के लिए प्यारा संदेश पोस्ट किया, यूनिसेफ परिवार में बेबो का किया स्वागत