Sunil Gavaskar ने की बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन से मुलाकात, बताया अपना नया हीरो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2023

नयी दिल्ली। लक्ष्य सेन को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ जब महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर उनसे और युवा खिलाड़ियों से मिलने बेंगलुरू में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) में पहुंच गये। भारत की 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य 73 वर्षीय गावस्कर गुरूवार को शहर के अपने नियमित दौरे के दौरान अकादमी पहुंचे। पीपीबीए के सह संस्थापक, निदेशक और मुख्य कोच विमल कुमार ने कहा कि उनकी बेंगलुरू में एक बैठक थी और उन्होंने अकादमी के युवा उभरते हुए बच्चों से मिलने का फैसला किया। बैडमिंटन और क्रिकेट उनके दो पसंदीदा खेल हैं। वह हमारे साथ यहां करीब एक घंटे तक रहे। 


गावस्कर ने बाद में लक्ष्य सेन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की और इसका शीर्षक था कि प्रकाश पादुकोण के बाद मेरे नये बैडमिंटन हीरो लक्ष्य सेन। महान क्रिकेटर गावस्कर ने क्रिकेट कमेंट्री के दौरान कई बार पादुकोण की प्रशंसा की है और वह उन्हें भारत के महान खिलाड़ियों से एक मानते हैं। सेन 2022 में भारत के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे। उन्होंन कहा कि वह भी उन्हें देखकर हैरान हो गये थे। सेन ने कहा, ‘‘इतने बड़े खिलाड़ी से इस तरह की चीजें सुनकर काफी अच्छा महसूस होता है। ईमानदारी से कहूं तो मैं भी काफी हैरान हो गया था।

प्रमुख खबरें

Odisha को मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एक ऊर्जावान सरकार की जरूरत है: Jaishankar

Southern Brazil में भीषण बाढ़ के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत

Amit Shah आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

ड्यूटी के दौरान सो गया स्टेशन मास्टर, आधे घंटे तक हरी झंडी का इंतजार करती रही ट्रेन