Gehlot ने राजस्थान में पानी की समस्या के लिए शेखावत की आलोचना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2023

जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में पानी की कमी के मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की आलोचना की है। गहलोत ने शुक्रवार को बाड़मेर में एक जनसभा में कहा, ‘‘जोधपुर से सांसद शेखावत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री हैं। इसके बावजूद उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग समस्याओं का सामना कर रहे हैं और उन्हें बिल्कुल फिक्र नहीं है।’’ उन्होंने दावा किया कि पहले, जल परियोजनाओं के लिए केंद्र 90 फीसदी निधि मुहैया कराता था, जिसे कम करके अब आधा कर दिया गया है। गहलोत ने आरोप लगाया, ‘‘हमें गुजरात, पंजाब और हरियाणा से पानी का अपना हिस्सा मिल सकता है। लेकिन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को कोई फिक्र नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: Odisha train accident: कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की

संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में शेखावत की कथित संलिप्तता के संबंध में मुख्यमंत्री ने उनसे आगे आने और सोसायटी के जमाकर्ताओं से बात करने को कहा। हालांकि, शेखावत ने इन आरोपों से इनकार किया है और गहलोत के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है। पाली जिले के रोहट में एक अन्य जनसभा में गहलोत ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन पर कोई कदम नहीं उठाने के लिए भी केंद्र की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पहलवान बेटियां लंबे समय से दिल्ली में धरना दे रही हैं। लेकिन केंद्र ने कुछ नहीं किया। आज, देश के सभी पदक विजेता पहलवान निराश हैं।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया