सेना प्रमुख एमएम नरवणे इजरायल की पांच दिवसीय यात्रा पर, सैन्य द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2021

तेल अवीव। भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने सोमवार को इज़राइली थेल सेना के मुखिया मेजर जनरल तमीर यदेई से मुलाकात की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। जनरल नरवणे इज़राइली रक्षा बलों के ‘स्पेशल ऑपरेशन्स यूनिट’ भी गए जहां उन्हें आतंकवाद रोधी अभियानों के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई। जनरल नरवणे यहूदी देश के साथ भारत के रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए अपनी पहली यात्रा पर रविवार को इज़राइल पहुंचे। उन्हें इज़राइल के लतरून में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान से रिहा हुए 20 भारतीय मछुआरे, वाघा सीमा के रास्ते पहुंचे भारत

भारतीय सेना ने ट्वीट किया, “जनरल एमएम नरवणे ने इज़राइली रक्षा बलों (ईडीएफ) में थल सेना के प्रमुख मेजर जनरल तमीर यदेई के साथ बातचीत की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग के पहलुओं पर चर्चा की।” अन्य ट्वीट में कहा गया है “ जनरल नरवणे ने इज़राइल रक्षा बलों की ‘स्पेशल ऑपरेशन्स यूनिट’ का दौरा किया और उन्हें आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालन के पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। ईडीएफ द्वारा उपयोग किए जाने वाले विशेषज्ञ हथियारों और उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी गई।” उनकी इज़राइल की पांच दिवसीय यात्रा से कुछ हफ्ते पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा सचिव अजय कुमार तेल अवीव की यात्रा गए थे। अगस्त में तत्कालीन वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने भी इज़राइल की चार दिवसीय यात्रा की थी। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा था कि यात्रा के दौरान, जनरल नरवणे देश के वरिष्ठ सैन्य और नागरिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे, जहां वह भारत-इज़राइल रक्षा संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

प्रमुख खबरें

Mayank के वापसी करते हुए पहले ही मैच में चोटिल होने के लिए लखनऊ का नेतृत्व जिम्मेदार: Lee

Modi की सेना में शामिल हुई अनूपमा फेम Rupali Ganguly, फैंस से माँगा आशीर्वाद, कहा- जो भी करूं, सही और अच्छा करूं

इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत नहीं : Islamabad High Court

Marsh की अगुवाई में Australia की T20 World Cup टीम घोषित, स्मिथ , मैकगुर्क को जगह नहीं