भारत से वाहन कलपुर्जों का निर्यात बढ़ा सकती है जनरल मोटर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2018

नयी दिल्ली। प्रमुख अमेरिकी वाहन कंपनी जनरल मोटर्स की योजना भारत से वाहन कल-पुर्जों का निर्यात बढ़ाने की है। साथ ही कंपनी भारत से निर्यात किए जाने वाले वाहनों के लिए नए वैश्विक बाजार की तलाश भी जारी रखेगी। जनरल मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारी योजना 2018 में वाहन कलपुर्जों के निर्यात विस्तार की है।’’

कंपनी ने भारत में अपनी कारों की बिक्री बंद कर दी है लेकिन यहां से अन्य जगहों पर अपने निर्यात को जारी रखा है। कंपनी ने हाल ही में कोस्टा रिका में यहां से अपनी बीट मॉडल का निर्यात शुरू किया है। इसके अलावा कंपनी ने वियतनाम और कंबोडिया को भारत से इंजन और कार के ढांचे से जुड़ी सामग्रियों का निर्यात भी शुरू किया है।

 

भारत से वाहन निर्यात के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि उसका मुख्य ध्यान निर्यात बाजारों के लिए उच्च गुणवत्ता के वाहन निर्माण का है। उल्लेखनीय है कि 2017 में भारत से यात्री वाहन श्रेणी में निर्यात करने वाली कंपनियों में जनरल की पांचवीं रैंक पर रही है। कंपनी की बीट भारत से सबसे ज्यादा निर्यात की जाने वाली कार है।

 

प्रमुख खबरें

Kitchen Hacks: किचन सुपरहीरो हैं नींबू के छिलके, बदबू, चिकनाई और जिद्दी दागों का होगा सफाया, जानें आसान उपाय

Hyderabad Famous Temple: तेलंगाना का अद्भुत वेंकटेश्वर मंदिर, 12 फुट की भव्य प्रतिमा और वास्तुकला का संगम

भारत के Halal Certification को Oman की मंजूरी, आस्था का धंधा करने वालों का खेल होगा खत्म

69 की उम्र में विदा हुए मलयालम फिल्म के दिग्गज कलाकार श्रीनिवासन! अभिनेता-निर्देशक का लंबी बीमारी के बाद निधन, भावुक हुआ इंडस्ट्री