सेबी के आदेश के बाद जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रवर्तकों ने कंपनी से इस्तीफा दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2025

संकटग्रस्त जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रवर्तकों अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने बाजार नियामक सेबी के अंतरिम आदेश के बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

अनमोल सिंह जग्गी के पास प्रबंध निदेशक और पुनीत सिंह जग्गी के पास पूर्णकालिक निदेशक का पद था। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इससे पहले 15 अप्रैल को धन की हेराफेरी और कामकाज के संचालन में खामियों से जुड़े मुद्दों के चलते जेनसोल इंजीनियरिंग और उसके प्रवर्तकों अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को अगले आदेश तक प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया था।

नियामक ने अनमोल और पुनीत सिंह जग्गी को अगले आदेश तक जेनसोल में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी का पद संभालने से भी रोक दिया था। जेनसोल इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार को बताया कि प्रबंध निदेशक अनमोल सिंह जग्गी और पूर्णकालिक निदेशक पुनीत सिंह जग्गी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। वे कंपनी की विभिन्न समितियों के सदस्य भी नहीं रहेंगे।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन