By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 24, 2025
चेहरे की खूबसूरती की देखभाल करने के साथ ही बालों का ध्यान रखना काफी जरुरी होता है। बदलते मौसम में बाल रुखे और बेजना होने लगते हैं। जिस वजह अंदरुनी सुंदरता में कम होने लगती है। यदि आप भी बालों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहती हैं और उन्हें सॉफ्ट, सिल्की, लंबा और घना बनाने का कोशिश में लगी हो, तो आप घर में रहकर एक खास घरेलू उपाय कर सकती है। आप तुलसी के पानी को अपने बालों में अप्लाई कर सकती है। तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों के झड़ने और डैंड्रफ कम करने में मदद करता है। आइए आपको बताते हैं तुलसी के पानी का बालों के लिए किस तरह से यूज करें।
कैसे करें तुलसी पानी का इस्तेमाल
तुलसी का पानी इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप तुलसी के 15 से 20 पत्ते लें और उन्हें गर्म पानी में अच्छे से गला लें, इसके बाद पानी को ठंडा होने दें। अब आप साधा पानी और तुलसी के पानी दोनों को मिक्स कर थोड़ा शैंपू मिलाकर अपने बालों को धो सकती हैं। अगर आप माइल्ड शैंपू यूज करें तो इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
तुलसी के साथ नीम के पत्तों का पानी
आप चाहे तो तुलसी के पानी के साथ नीम के पत्तों का पानी मिलाकर अपने बालों पर कम से कम 20 से 25 मिनट तक लगा सकते हैं। इसके बाद आप शैंपू से अपने बालों को धो लें। यह घरेलू नुस्खा का इस्तेमाल करने से आपको काफी फायदा मिलेगा। आप चाहे तो बालों के लिए हेयर मास्क बनाते हुए तुलसी का पानी यूज कर सकती हैं। हेयर मास्क में तुलसी के पानी एड ऑन करने से कई लाभ मिलते हैं। यह डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है।
इन बातों को रखें ध्यान
यदि आप पहली बार तुलसी का पानी बालों के लिए प्रयोग कर रहे है, तो सबसे पहले पैच टेस्ट जरुर करें। इसके बाद ही इस्तेमाल करें। पैच टेस्ट के दौरान आपको कोई परेशानी हो, तो डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरुर लें और इसका यूज करना बंद कर दें।