Ghaziabad: अदालत ने बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2025

गाजियाबाद की एक अदालत ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी व्यक्ति को मंगलवार को दोषी करार देते हुए 20 साल कैद की सजा सुनाई और एक लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

विशेष लोक अभियोजक संजीव बखरवा ने बताया कि 24 जुलाई 2018 को गुलाब नामक व्यक्ति ने रात करीब डेढ़ बजे अपने पड़ोस में रहने वाली पांच साल की एक बच्ची को उठा कर एक मैदान में ले गया और उससे दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि कुछ पड़ोसियों ने गुलाब को बच्ची से दुष्कर्म करते हुए देखा तो उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गाजियाबाद की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपिका तिवारी ने मंगलवार को गुलाब को दोषी करार दिया और उसे 20 साल कैद की सजा सुनाई तथा उसपर एक लाख 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए, उद्धव-राज ने किया ऐलान- मुंबई का महापौर मराठी ही होगा

भारत विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए सस्ता विकल्प ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद और समयबद्ध भागीदार भी बना

पड़ोस में ही हैं, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो...कंधार आतंकियों के चैलेंज का भारत ने दिया क्या जवाब, कितने ठोके, कितने बाकी?