GIC री का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में लगभग दोगुना होकर 3,417 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2023

भारतीय साधारण बीमा निगम (जीआईसी री) का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी- मार्च तिमाही में लगभग दोगुना होकर 3,417.07 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,794.68 करोड़ रुपये रहा था। जीआईसी री की कुल प्रीमियम आय 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 7,369.74 करोड़ रुपये रही जो 2021-22 की इसी तिमाही में 10,303.81 रुपये थी। बयान के अनुसार शुद्ध प्रीमियम आय इस दौरान 6,234.53 करोड़ रुपये रही जो मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 9,080.52 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 6,312.50 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त् वर्ष 2021-22 में 2,005.74 करोड़ रुपये था। आलोच्य वित्त वर्ष में कुल प्रीमियम आय 36,591.59 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 में 43,208.46 करोड़ रुपये थी। शुद्ध प्रीमियम आय 2022-23 में 33,644.43 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 38,799.03 करोड़ रुपये थी।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज