Karwa Chauth Gift Ideas: करवा चौथ को बनाएं यादगार, पत्नी को दें ये 7 अनमोल तोहफे, खुशियां होंगी डबल!

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 26, 2025

जो बीबी से करे प्यार 'करवाचौथ' गिफ्ट से कैसे करें इनकर। करवाचौथ व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए रखती है। यह त्योहार सुहागिन स्त्रियों के लिए प्यार, आस्था और विश्वास की डोर से बांधा हुआ है। करवा चौथ व्रत का इतंजार शादीशुदा महिलाएं पूरे साल बेसब्री से करती हैं, ऐसे में लाजमी है कि अपने पति की तरफ से उन्हें गिफ्ट जरुर मिले। यदि आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो अपनी वाइफ को करवाचौथ पर ये गिफ्ट जरुर दे सकते हैं।

 

मंगलसूत्र गिफ्ट करें


अपनी वाइफ को खास फील करवाने के लिए आप मंगलसूत्र जैसे आभूषण को गिफ्ट कर सकते हैं। यह उन्हें काफी पसंद आएगा और वे काफी खुश भी हो जाएगी। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन डिजाइनर मंगलसूत्र को खरीद सकते हैं। आजकल कुंदन या मॉर्डन मिनिमलिस्ट स्टाइल वाले मंगलसूत्र काफी ट्रेंड में है।


ट्रेडिशनल ड्रेस गिफ्ट करें


आप चाहें लाल या गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी, अनारकली सूट, या लहंगा- चोली को करवाचौथ पर गिफ्ट कर सकते हैं। इस टाइप के तोहफे से आपकी वाइफ बेहद खुश हो जाएगी। करवा चौथ पर लाल रंग को काफी शुभ माना जाता है और नई साड़ी या सूट महिलाओं की सुंदरता को निखारता है। आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन तरीके से गिफ्ट को खरीद सकते हैं।


पर्सनलाइज्ड उपहार


आजकल काफी ट्रेंड में कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम, उनके नाम का लॉकेट, या आप दोनों की यादों का स्क्रैपबुक बनाकर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। इस उपहार को आपकी पत्नी खूब पसंद करेंगी और इसके साथ ही यादें भी जुड़ जाएंगी।


स्पा वाउचर


महिलाओं को सजने संवरने का काफी शौक होता है। आप चाहें तो किसी अच्छे सैलून का स्पा वाउचर या घर के लिए अरोमाथेरेपी किट जैसे कि सुंगधित मोमबत्तियां, बाथ सॉल्ट और तेल) पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। यह गिफ्ट व्रत के बाद आपके पार्टनर को रिलैक्स करने में मदद करेगा।


हैंडबैग


आप चाहे तो करवाचौथ पर स्टाइलिश टोट बैग, क्लच या डिजाइनर स्लिंग बैग गिफ्ट कर सकते हैं। यह दिखनें में काफी फैशनेबल लगेगा और यह काफी काम का तोहफा है। 


लव लेटर 


पत्नी के लिए करवा चौथ का दिन खास बनाने के लिए आप लाल गुलाब के साथ अपने हाथों से लिखा लव लेटर एक इमोशनल और रोमांटिक उपहार है, जो पार्टनर के लिए आपके प्यार को व्यक्त करें। इस लेटर में अपनी वाइफ की तारीफ और रिश्तों की खास बातें लिख सकते हैं।


चॉकलेट हैम्पर


महिलाओं को चॉकलेट सबसे ज्यादा पसंद होती है। इसलिए आप करवा चौथ पर अपनी पत्नी को चॉकलेट का हैम्पर गिफ्ट कर सकते हैं। जब आपकी पत्नी अपना व्रत आपकी दी हुई चॉकलेट से खोलेंगी तो उनके चेहरे पर एक गजब की स्माइल देखने को मिलेगी, जिससे आपका दिल भी खुश हो जाएगा। 

प्रमुख खबरें

2027 World Cup की तैयारी: दक्षिण अफ्रीकी पिचों के लिए टीम इंडिया की नई रणनीति, गंभीर ने खोला राज

नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

भारतीयों के साथ तमीज से रहो...चीन को विदेश मंत्रालय ने अलग अंदाज में समझा दिया, जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

पुतिन के जाने के बाद अब जेलेंस्की क्यों आ रहे भारत? पीएम मोदी ऐसे खत्म कराएंगे जंग!