कांग्रेस ने की अमित शाह से मांग, गोवा को दीजिए मुख्यमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2018

पणजी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गोवा दौरे से एक दिन पहले आज विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि उन्हें गोवा को एक मुख्यमंत्री देना चाहिए या अलोकतांत्रिक तरीके से बनी सूबे की सरकार को वापस लेना चाहिए। गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता यतीश नाइक ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरोप लगाया कि सूबे की सरकार लोगों की इच्छा के विरूद्ध बनी है क्योंकि 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।

नाइक ने कहा, ‘शाह को या तो गोवा को एक मुख्यमंत्री देना चाहिए या अलोकतांत्रिक तरीके से बनी इस सरकार को वापस लेना चाहिए। गोवा पिछले दो माह से नेतृत्वविहीन है (स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अनुपस्थित रहने की वजह से) और सरकार लकवाग्रस्त और प्रशासनिक अराजकता की स्थिति में है।’ गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने आरोप लगाया कि मंडिमंडल की कोई बैठक नहीं हो रही है और लोग शासन की कमी से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को समय - समय पर मेडिकल बुलेटिन के जरिये पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana