कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर शुल्क-मुक्त स्टोर का ठेका जीएमआर एयरपोर्ट्स को मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2020

मुंबई। जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड को केरल के कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में शुल्क-मुक्त दुकान खोलने का ठेका मिला है। कन्नूर हवाईअड्डे का परिचालन दिसंबर 2018 में शुरू हुआ है। जीएमआर समूह ने एक बयान में बताया कि कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (केआईएएल) के साथ हुए करार के तहत उसकी हवाईअड्डा इकाई केरल के चौथे हवाईअड्डे पर सात साल के लिये शुल्क-मुक्त स्टोर का वित्तपोषण, विकास, परिचालन व प्रबंधन करेगी।

इसे भी पढ़ें: PHOTO: भाई की सगाई में पहुंची कंगना रनौत, फंक्शन में पहनी ऐसी ड्रेस जिसके जो रहे है चर्चे

यह करार तीन और साल के लिये बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने बयान में कहा कि जीएमआर एयरपोर्ट्स के पोर्टफोलियो में यह पहली शुल्क-मुक्त दुकान होगी। जीएमआर एयरपोर्ट्स के कार्यकारी निदेशक (दक्षिण) एस.जी.के.किशोर ने कहा, ‘‘हम कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुल्क-मुक्त दुकान खोलने, परिचालन व प्रबंधन के लिये कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के साथ करार कर उत्साहित हैं।’’

इसे भी पढ़ें: दीपिका को एसिड अटैक सर्वाइवर का लुक देना आसान नहीं था, सामने आया Making Video

इसे भी देखें- दुनिया की सबसे खूबसूरत और अनोखी कार, सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़

 

प्रमुख खबरें

मानसिकता और कार्यक्षमता को प्रभावित करती वर्चुअल मीटिंग्स

India-Israel Relationship | जयशंकर और नेतन्याहू ने की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर की चर्चा

Bengaluru में महिला से साइबर ठगों ने दो करोड़ रुपये से अधिक रकम ठग ली

Delhi की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही