गोवा के मुख्यमंत्री ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के पारित होने को बताया ‘भारत और संविधान की जीत’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2025

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने की सराहना करते हुए इसे भारत और संविधान की जीत बताया। यह विधेयक राज्यसभा से मंजूरी मिलने के बाद संसद से पारित हो गया।

इससे पहले बृहस्पतिवार को विधेयक को लोकसभा में पारित कर दिया गया। वहां 288 सदस्यों ने इसका समर्थन जबकि 232 ने इसका विरोध किया। सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में सावंत ने बृहस्पतिवार को लिखा, ‘‘भारत जीत गया है ! भारत की संसद ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को पारित कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित होगा कि वक्फ बोर्ड अधिक पारदर्शिता, जवाबदेही, समावेशी प्रतिनिधित्व और कुशल प्रबंधन के साथ काम करे। सावंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू और राजग सहयोगियों को लोकसभा में इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने में उनके नेतृत्व के लिए बधाई दी।

प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन