Goa government ने उबर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लगाया अवैध संचालन का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2023

पणजी। गोवा सरकार ने उबर इंडिया सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उस पर राज्य में अवैध रूप से अपनी सेवाएं संचालित करने का आरोप लगाया है। उबर ने पिछले हफ्ते गोवा में अपनी सेवाओं की घोषणा की थी, जिसमें हवाईअड्डे से सवारी लेने और पहुंचाने की सुविधा शामिल है। राज्य के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि उनके विभाग ने बिना किसी अनुमति के राज्य में उबर के संचालन के लिए औपचारिक शिकायत दर्ज की है।

इसे भी पढ़ें: Kharge का आरोप, मणिपुर जल रहा और PM ईस्ट इंडिया की बात कर रहे, Piyush Goyal का पलटवार

उन्होंने कहा कि उनके विभाग ने पुलिस से ऐप-आधारित टैक्सी एग्रीगेटर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। गोडिन्हो ने कहा, हमने पिछले हफ्ते साइबर अपराध (सेल) को एक ईमेल भेजा था और सोमवार को हमने साइबर अपराध सेल को एक औपचारिक पत्र दिया।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या