Godrej Properties ने लक्जरी आवास परियोजना के लिए बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2024

नयी दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने एक लक्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी को अपार्टमेंट की बिक्री से 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की उम्मीद है। गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया किकंपनी ने ‘‘ एकमुश्त आधार पर चार एकड़ जमीन खरीदी है।’’

यह जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग- 75 के पास यशवंतपुर में स्थित है। यशवंतपुर, बेंगलुरु के प्रमुख स्थानों में से एक है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के अनुसार, परियोजना से ‘‘ 1,000 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व अर्जित करने की उम्मीद है। अतिरिक्त एक एकड़ भूमि अधिग्रहण करने पर इसके 1,250 करोड़ रुपये तक बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही यह कुल पांच एकड़ का भूखंड हो जाएगा।’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा, ‘‘ यशवंतपुर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सूक्ष्म बाजार है और हम इस भूखंड को अपने खंड में जोड़कर खुश हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहण से बेंगलुरु में कंपनी की पकड़ मजबूत होगी।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया