Wedding Jewellery Designs: बनने जा रही हैं दुल्हन तो जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडी डायमंड ज्वैलरी, मिलेगा कंप्लीट लुक

By अनन्या मिश्रा | Mar 29, 2024

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर दुल्हन अपने लिए शॉपिंग करने में व्यस्त है। किसी को कपड़ों की शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है। हर कोई आजकल अपनी ज्वेलरी पर खास ध्यान दे रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ज्वेलरी के साथ लुक परफेक्ट लगता है। वहीं आजकल एक्ट्रेस भी सबसे ज्यादा अपनी ज्वेलरी पर ध्यान दे रही हैं। एक्ट्रेस भी अपनी शादी में ब्राइडल लुक के साथ डायमंड ज्वेलरी पहनती हैं। ऐसे में आप भी ऐसे ही डिजाइन वाले सेट ट्राई कर सकती हैं। 


ग्रीन डायमंड सेट 

अगर आपको एमराल्ड पहनना पसंद है। लेकिन यह सेट महंगा आने के कारण इस डिजाइन के सेट को स्टाइल नहीं कर पा रही है। ऐसे में आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी में इस तरह के डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में आपको ग्रीन एमराल्ड के सेट आसानी से मिल जाएंगे, जो आपको असली डायमंड की तरह नजर आएंगे। आप लहंगे के साथ इस तरह के सेट स्टाइल कर सकते हैं। रेड कलर और पीच कलर के लहंगे के साथ यह सेट काफी अच्छा लगेगा। मार्केट में आपको इस तरह के सेट 1500 से 2500 तक रुपए में मिल जाएंगे। आप चाहें तो इसको रेंट पर भी खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Tips To Wear Heels: हील्स पहनने पर पैरों में होता है दर्द और दो कदम चलना होता है मुश्किल, ये टिप्स बहुत आएंगे काम


रेड रूबी डायमंड सेट

आजकल ग्रीन के अलावा रेड कलर रूबी डायमंड सेट भी काफी ट्रेंड में है। यह डायमंड पूरे सेट में नहीं मिलेगा। यह सिर्फ एक पेंडेंट में मिलेगा। जिसकी वजह से यह सेट हैवी लगेगा। इस सेट को आप लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के आर्टिफिशियल सेट आपको मार्केट में 1000 से 3000 रुपये तक में मिल जाएंगे। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मांग टीका और मैचिंग नथ भी ले सकती हैं। 


डायमंड सेट

अगर आपके लिए किसी तरह का कलर सेट में मायने नहीं रखता है। तो इसके लिए आप वन वर्क वाले डायमंड सेट को खरीद सकते हैं। आप चाहें तो स्टोन वर्क ले सकती हैं, वरना जाली वर्क या फिर फ्लावर डिजाइन को भी अपने लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। इस सेट के साथ आपको मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका मिल जाता है। आपको बता दें कि 2000-4000 रुपए तक में इस तरह के सेट आपको अच्छी क्वालिटी में मिल जाएगी।

प्रमुख खबरें

Astrology Upay: इन राशि के जातकों को भूलकर भी नहीं पालनी चाहिए बिल्ली, जीवन में घट सकती हैं अप्रिय घटनाएं

Telangana में बोले Amit Shah, ये चुनाव वोट फॉर जिहाद और वोट फॉर विकास के बीच की लड़ाई

Tripura के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपस्थिति प्रणाली को लागू किया जाएगा

Pakistan के ग्वादर बंदरगाह में आतंकी हमले में सात मजदूरों की मौत : Police