Tips To Wear Heels: हील्स पहनने पर पैरों में होता है दर्द और दो कदम चलना होता है मुश्किल, ये टिप्स बहुत आएंगे काम

Tips To Wear Heels
Creative Commons licenses

आउटफिट से मैचिंग हील्स महिलाओं के लुक को बेहतर बनाती हैं। लेकिन सभी महिलाओं को हील्स कैरी करने की आदत नहीं होती है। ऐसे में उनके चलने पर उनके पैरों में दर्द शुरू हो जाता है और पैरों में सूजन आ जाती है।

आमतौर परआउटफिट के साथ ही बेस्ट फुटवियर सा सिलेक्शन महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है। ग्लैमरस और बोल्ड लुक पाने के लिए अधिकतर महिलाएं हील्स पहनना पसंद करती हैं। हांलाकि कई बार हील्स पहनने से महिलाओं के पैरों में दर्द शुरू हो जाता है। हांलाकि आउटफिट से मैचिंग हील्स महिलाओं के लुक को बेहतर बनाती हैं। लेकिन सभी महिलाओं को हील्स कैरी करने की आदत नहीं होती है।

ऐसे में उनके चलने पर उनके पैरों में दर्द शुरू हो जाता है और पैरों में सूजन आ जाती है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको हील्स पहनने के कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। साथ ही इसकी मदद से आप पैरों के दर्द से भी छुटकारा मिल जाता है।

इसे भी पढ़ें: Bridal Fashion: नई दुल्हनों को अपने कलेक्शन में शामिल करनी चाहिए ऐसी साड़ियां, लगेंगी बेहद खूबसूरत

चेक करें पैरों का साइज

अमूमन सभी महिलाओं के पैरों का साइज अलग-अलग होता है। लेकिन हील्स के खरीदने के दौरान अधिकतर पैरों की लंबाई पर फोकस करती हैं और चौड़ाई को अनदेखा कर देती हैं। अगर आपके पैर लंबे हैं, तो आपको बंद टेप वाली हील्स नहीं कैरी करना चाहिए। आप वाइड फ्रंट क्लोज्ड और ओपेन टो वाली हील्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

बेस

कई महिलाएं अनकंफर्टेबल होने के बाद भी पतले-तलवे वाले हील्स कैरी करती हैं। जिससे पैरों में दर्द होने लगता है। इसलिए हाई हील्स का चुनाव करने के दौरान तलवे वाली हील्स पहनने से बचना चाहिए। वहीं लगातार कई घंटों तक हील्स पहनने के बजाय थोड़ी-थोड़ी देर पैरों को आराम देती रहें।

पेंसिल हील्स

हील्स पहनने के दौरान पैरों में दर्द होने लगता है। ऐसे में नुकीली और पतली हील्स पहनने से बचना चाहिए। ऐसी स्थिति से पैरों के दर्द से बचने के लिए चौड़े प्लेटफॉर्म वाली ब्लॉक हील्स को पहनने से बचना चाहिए।

जानिए हील्स पहनने के टिप्स

हील्स पहनने से पहले पैरों पर ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करना चाहिए। इस तरीके से पैरों में कट लगने या दर्द होने के चांसेज कम हो जाएंगे। वहीं हील्स पहनने के दौरान पैरों की उंगलियों को टेप से आपस में चिपका दें। इससे पैरों की नसों में खिंचाव नहीं होगा। हील्स उतारने के बाद यदि आप पैरों को स्ट्रेच करती हैं, तब भी आपके पैरों में दर्द नहीं होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़