बाजार का भाव: वैश्विक रुख के कारण सोना और चांदी वायदा कीमतों में तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2020

नयी दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में तेजी आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 182 रुपये की तेजी दर्शाता 51,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 805 रुपये की मजबूती के साथ 63,714 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले दिन बंद भाव 62,909 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,909 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी मामूली लाभ के साथ 24.64 डॉलर प्रति औंस हो गया।

इसे भी पढ़ें: रिपोर्ट में खुलासा, भारत का फाइबर ब्रॉडबैंड बाजार अभी काफी सीमित

एचडीएफसी सिक्योरिटीज वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर मौजूदा बाजार अनिश्चवितताओं के कारण सोने की कीमतों में तेजी रही। दिन के कारोबार में डॉलर के कमजोर होने से भी सोने में लिवाली बढ़ गई।’’

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 महामारी की वजह से पश्चिमी एशिया की लगभग सभी अर्थव्यवस्था में मंदी : आईएमएफ

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) विनीत दमानी का कहना है कि वैश्विक बाजार में सोना अभी 1885-1920 डालर प्रति औंस और भारतीय बाजार में50,300-50820 रुपये प्रति दस ग्राम के दायरे में घट बढ़ सकता है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा