वैश्विक बाजारों की तेजी से सोना और चांदी मजबूत, जानिए आज का भाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2019

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की तेजी तथा रुपये के कमजोर होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 162 रुपये की तेजी के साथ 39,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार मंगलवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 39,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: कैंडेरे ने लॉन्च किया डबल गोल्ड रेट प्रोटेक्शन प्लान, जानें इस नई सिक्म को

सोने की तेजी के अनुरूप चांदी की कीमत भी 95 रुपये बढ़कर 48,815 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। विगत दिन के कारोबार में यह 48,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के (परामर्श प्रमुख- पीसीजी) देवर्ष वकील ने कहा कि रुपये की नरमी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सर्राफा की ऊंची कीमत के कारण दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत मंगलवार के बंद भाव से ऊपर रही।

इसे भी पढ़ें: गोल्ड ईटीएफ में अगस्त में 145 करोड़ रुपये का निवेश किया

उन्होंने कहा कि आने वाले त्यौहारी सत्र के मद्देनजर मांग बढ़ने की उम्मीद में दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत में क्रमश: वृद्धि हो रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना उछाल के साथ 1,531.52 डॉलर प्रति औंस हो गया तथा चांदी की कीमत मामूली तेजी के साथ 18.62 डॉलर प्रति औंस रही।

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir: पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Prajwal Revanna Sex Scandal: अपहरण मामले में फंसे प्रज्वल के पिता, एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार

20 साल बाद संजय निरुपम की हुई घर वापसी, महायुति को कितना होगा फायदा?