सोने में मामूली गिरावट, चांदी 287 रुपये टूटी; जानिए क्या है भाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2021

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना पांच रुपये की मामूली गिरावट के साथ 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 287 रुपये की गिरावट के साथ 64,453 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,740 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,802 डॉलर प्रति औंस रह गया गया जबकि चांदी 24.30 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

इसे भी पढ़ें: शानदार तेजी से बाजार की वापसी, सेंसेक्स 383 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,250 अंक के पार

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,802 डॉलर प्रति औंस रह गयी। डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी बांड आय में वृद्धि होने के कारण सोने की कीमतों दबाव रहा।

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya