मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में सोना 116 रुपये टूटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2018

नयी दिल्ली। मजूबत वैश्विक रुख के बावजूद मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली से शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोना 116 रुपये गिरकर 31,956 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना दिसंबर डिलीवरी 116 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,956 रुपये प्रति दस पर रहा। इसमें 178 लॉट का कारोबार हुआ। 

 

विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट रही। हालांकि वैश्विक बाजार में मजबूत रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया। वैश्विक स्तर, सिंगापुर में सोना 0.11 प्रतिशत चढ़कर 1,227.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA