कारोबारियों के सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में 52 रुपये की तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2019

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने का वायदा भाव 52 रुपये चढ़कर 32,952 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 52 रुपये या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,952 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।


इसे भी पढ़ें- फियो ने सरकार से की अंतरिम बजट में निर्यात खेप बढ़ाने की मांग

 

 इसमें 5,523 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 31 रुपये या 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,984 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी जिसमें 115 लॉट का कारोबार हुआ।

 

इसे भी पढ़ें- बजाज फाइनेंसियल सर्विसेज को 851 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

 

 बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशों में डॉलर कमजोर होने के बीच सर्राफा मांग बढ़ने से विदेशी बाजारों में सकारात्मक माहौल कायम हो गया और कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,315.67 डॉलर प्रति औंस हो गया।

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh: ईवीएम और कर्मचारियों को ले जा रही बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Maharashtra: मालिक के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक गिरफ्तार

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah