सोने के दामों में आई गिरावट, जानें आज क्या रहा भाव?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2020

नयी दिल्ली। रुपया मजबूत होने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 252 रुपये की गिरावट के साथ 52,155 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,407 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 462 रुपये की तेजी के साथ 68,492 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई जो विगत कारोबारी सत्र में 68,030 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सर्राफा के अंतरराष्ट्रीय कीमतों में सुधार होने के बावजूद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 252 रुपये कमजोर रही। रुपये के मजबूत होने से दिन के कारोबार में सोने की तेजी पर अंकुश रहा।’’

इसे भी पढ़ें: इंफोसिस ने जेनेसिस के साथ पांच साल के लिए समझौता किया

विदेशी निधियों के सतत निवेश और डॉलर के कमजोर होने से शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 43 पैसे की मजबूती के साथ 73.39 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) हो गई। अंतरराष्ट्रटीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,949 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था जबकि चांदी का भाव 27.33 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था। पटेल ने कहा, ‘‘आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताओं के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों में सुधार देखने को मिला।

प्रमुख खबरें

40 साल में सबसे बुरा प्रदर्शन, स्थानीय चुनाव के बाद क्या अब ऋषि सुनक की आगे की राह हो जाएगी और मुश्किल?

इंग्लैंड, बांग्लादेश , दक्षिण अफ्रीका में अगस्त 2024 से जनवरी 2025 के बीच टेस्ट खेलेगा पाकिस्तान

राजस्थान के राजसमंद में विदेशी नागरिक की मकान की बालकनी से गिरकर मौत

Mumbai में NCB ने किया अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार