दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये गिरा, चांदी भी गिरावट में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2018

नयी दिल्ली। विदेशों से तेजी के संकेतों के बावजूद स्थानीय मांग के समर्थन के अभाव में मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम गिर कर 32,500 रुपये के भाव पर आ गया। चांदी भी प्रति किलोग्राम 700 रुपये लुढ़क कर 30,800 से काफी नीचे 37,450 पर टिकी। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार दिल्ली में आभूषण बिक्रेताओं की ओर से लिवाली का समर्थन न होने से सोना में नरमी दर्ज की गयी। वैसे सिंगापुर में सोना 0.22 प्रतिशत बढ़ कर प्रति औंस 1,203.50 अमेरिकी डालर और चांदी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.18 प्रति औंस पर पहुंच गयी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.99 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 100-100 रुपये नरम हो क्रमश: 32,050 और 31,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गये। गिन्नी (प्रति आठ ग्राम) 24,800 पर स्थिर रही। चांदी हाजिर प्रति किलो ग्राम 700 रुपये गिर कर 37,450 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 453 रुपये की नरमी के साथ 36,662 रुपये पर बंद हुई। चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा 1000 रुपये गिर कर (लिवाली) में 74,000 और बिकवाली में 75,000 रुपये के भाव बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं, एक्टिंग स्कूल पर Ratna Pathak Shah के बयान पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया

CBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा, अगर इंटरनेट नहीं है तो परिणाम कैसे चेक करें?

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में कलह! बाबर आजम-इमाद वसीम में कहासुनी- Video

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार