सोने की कीमत में आई तेजी, जानें आपके शहर में क्या है भाव?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

नयी दिल्ली।दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव सोमवार को 57 रुपये की मामूली तेजी के साथ 49,767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,710 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि चांदी की कीमत 185 रुपये की गिरावट के साथ 61,351 रुपये प्रति किग्रा रह गई जो इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में 61,536 रुपये प्रति किग्रा थी।

इसे भी पढ़ें: फर्जी चालान को रोकेने पर GST परिषद, अब आधार कार्ड की तर्ज पर करेगी रजिस्ट्रेशन

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,874 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 24.22 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘ आर्थिक वृद्धि संबंधी चिंताओं तथा कनाडा सहित दुनिया के अन्य हिस्सों में नए सिरे से ‘लॉकडाउन’ लगाए जाने की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई।

प्रमुख खबरें

अमेरिकी सरकार ने बनाया नया AI सेफ्टी बोर्ड, एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग को किया बाहर

चुनाव आयोग ने सांगठनिक चुनाव और ढांचे को लेकर Imran Khan की पार्टी के दर्जे पर सवाल उठाया

Prajatantra: अमेठी-रायबरेली की उलझी तस्वीर, कांग्रेस के लिए कमजोरी बना गांधी परिवार का गढ़!

Pune Lok Sabha Seat पर Murlidhar Mohol Vs Ravindra Dhangekar की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी?