सोना अपरिवर्तित रहा, चांदी गिरावट के साथ 39,300 रुपये प्रति किग्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 33,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर मामूली गिरावट दर्शाता बंद हुआ जो लगभग अपरिवर्तित रुख को दर्शाता है जबकि चांदी की कीमत 410 रुपये की गिरावट के साथ 39,300 रुपये प्रति किग्रा रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बाजार सूत्रों ने कहा कि यहां सर्राफा बाजार में सोने में 15 रुपये की गिरावट रही।

इसे भी पढ़ें: आभूषण कारोबारियों की मांग घटने से सोना 100 रुपये टूटा

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,301.20 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 15.37 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला 15-15 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 33,370 रुपये और 33,200 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

इसे भी पढ़ें: आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोने में तेजी, रेट 33,250 रुपये प्रति दस ग्राम

हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही। दूसरी ओर चांदी हाजिर का भाव 410 रुपये की हानि के साथ 39,300 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 107 रुपये की हानि के साथ 38,661 रुपये प्रति किलोग्राम रह गये।  चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बना रहा। 

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान