मजबूत हाजिर मांग से सोने, चांदी के वायदा भाव बढ़े, सोने की कीमतों में 220 रुपये, चांदी की कीमत 313 रुपये में तेजी के साथ बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2022

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 220 रुपये बढ़कर 54,070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 220 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 534,070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 16,562 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,812.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्‍स 40 अंक हुआ कमजोर, निफ्टी में मामूली तेजी के साथ शेयर बाजार बंद

कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 313 रुपये की तेजी के साथ 66,762 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च, 2023 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 313 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,762 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 20,204 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस रह गयी। 

प्रमुख खबरें

हरियाणा में गहराया सियासी संकट, 3 निर्दलीय विधायकों ने सैनी सरकार से वापस लिया समर्थन, कांग्रेस का दावा- बीजेपी खो चुकी है बहुमत

सीमा पर तनाव के बीच भारत में तैनात होंगे चीन के राजदूत, Xu Feihong के नाम पर जिनपिंग की मुहर

महाराष्ट्र के धाराशिव में मतदान केंद्र के बाहर निजी रंजिश के चलते व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

क्या अल्पमत में है हरियाणा नायब सरकार! तीन निर्दलीय विधायकों ने लिया अपना समर्थन वापस