सेंसेक्‍स 40 अंक हुआ कमजोर, निफ्टी में मामूली तेजी के साथ शेयर बाजार बंद

Sensex
प्रतिरूप फोटो
ANI

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स 40 अंक कमजोर हुआ है. वहीं निफ्टी में मामूली तेजी रही और यह 18700 के पार बंद हुआ है. BSE Sensex 33.9 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 62,834.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स 40 अंक कमजोर हुआ है. वहीं निफ्टी में मामूली तेजी रही और यह 18700 के पार बंद हुआ है. BSE Sensex 33.9 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 62,834.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने कहा भारत को अव्वल अर्थव्यवस्था बनाने में नागरिकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण

NSE Nifty 4.95 अंक यानी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 18,701.05 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. सेक्टोरल इंडिसेज की बात की जाए तो ऑटो, आईटी और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. दूसरी ओर, पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट और मेटल स्टॉक में लिवाली देखने को मिली. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडिसेज  बंद हुए.

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़