शादी-ब्याह के मौसम के चलते सोना सुधरा, चांदी मजबूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2018

नयी दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच शादी ब्याह के मौसम होने के मद्देनजर मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 135 रुपये बढ़कर 32,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी भी 250 रुपये बढ़कर 38,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। कारोबारियों ने कहा कि शादी-ब्याह का मौसम होने के मद्देनजर स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने और वैश्विक बाजार में कीमती धातु में मजबूती से यहां भी सोने के भाव में तेजी रही। 

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में शुक्रवार को सोना 0.67 प्रतिशत बढ़कर 1,222.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 14.49 डॉलर प्रति औंस पर रही। दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 135-135 रुपये बढ़कर 32,150 रुपये और 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को सोना 235 रुपये टूटा था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई के पुराने भाव पर ही टिकी रही। वहीं, चांदी हाजिर 250 रुपये चढ़कर 38,150 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 205 रुपये बढ़कर 37,023 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 73,000 रुपये और 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर ही रहा। 

प्रमुख खबरें

CBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा, अगर इंटरनेट नहीं है तो परिणाम कैसे चेक करें?

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में कलह! बाबर आजम-इमाद वसीम में कहासुनी- Video

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार

Met Gala 2024 | Sabyasachi ने 1965 घंटे लगाकर तैयार की थी मेट गाला के लिए Alia Bhatt की साड़ी, लेकिन एक्ट्रेस ने लुक डिस्क्रिप्शन में कर दी गड़बड़ी