वैश्विक संकेतों से सोना 32,000 रुपये से नीचे फिसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2018

नयी दिल्ली। मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट तथा वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत आज 390 रुपये की गिरावट के साथ 32,000 रुपये के स्तर से नीचे 31,800 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। चांदी की कीमत भी 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 42,000 रुपये के स्तर से नीचे 41,350 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की ताजा आशंका के बावजूद सटोरियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट का रुख कायम हो गया।

 वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोना 1.77 प्रतिशत गिरकर 1,278.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। जबकि चांदी भी 3.44 प्रतिशत की हानि के साथ 16.54 डॉलर प्रति औंस रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 390 - 390 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 31,800 रुपये और 31,650 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। कल के कारोबार में सोने में 330 रुपये की तेजी आई थी।

हालांकि, आठ ग्राम की गिन्नी की कीमत 24,800 रुपये पर अपरिवर्तित रही। सोने की तरह चांदी तैयार की कीमत भी 1,050 रुपये गिरकर 41,350 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 1,295 रुपये की हानि के साथ 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गये।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana