गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने चार शाट की बढ़त बनायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2016

क्वालालम्पुर। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने  सीआईएमबी क्लासिक टूर्नामेंट के तीसरे दौर में सात अंडर 65 का कार्ड खेलकर चार शाट की बढ़त बना ली और खुद को अपने पहले पीजीए टूर खिताब की दौड़ में बनाये रखा। मौजूदा एशियाई टूर के नंबर एक गोल्फर ने गत चैम्पियन अमेरिका के जस्टिन थामस और स्काटलैंड के रसेल नोक्स पर बढ़त बनायी हुई है जिन्होंने क्रमश: 71 और 68 का कार्ड खेला। 

 

जापानी स्टार हिदेकी मातसुयामा ने 69 का कार्ड खेला जिससे वह अमेरिका के जेम्स हान और डेरेक फाथौर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर चल रहे हैं।

प्रमुख खबरें

भांडुप में बस दुर्घटना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजन को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

ठाकुर जी का बुलावा, पर भीड़ का खतरा! बांके बिहारी ने भक्तों से जताई 5 जनवरी तक दूरी बनाने की गुजारिश

त्रिपुरा के छात्र की हत्या देश में नफरत की स्थिति में चिंताजनक वृद्धि को दर्शाती है: अशोक गहलोत

बांग्लादेश: खालिदा जिया ने सैन्य तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा था, तानाशाह इरशाद का हुआ था पतन