इस आसान रेसिपी से बनाएँ गोंद ड्राई फ्रूट्स पंजीरी, टेस्टी होने साथ है बहुत हेल्दी भी

By प्रिया मिश्रा | Dec 29, 2021

सर्दियों के मौसम में तिल के लड्डू, ड्राई फ्रूट्स के लड्डू और पंजीरी जैसे व्यंजन खाने को मिलते हैं। ये तासीर में गर्म होते हैं जिससे ठंड के मौसम शरीर को गर्माहट मिलती है। सर्दियों में गोंद ड्राई फ्रूट्स पंजीरी खाने का अलग मजा है। ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बहुत हेल्दी भी होती है। सर्दी के मौसम में ड्राई फ्रूट्स पंजीरी खाने से शरीर को गर्मी और ताकत दोनों मिलती है। ये पंजीरी इतनी स्वादिष्ट होती है कि बच्चे-बूढ़े सभी इसे खाना पसंद करते हैं। ये पंजीरी कैलोरी और पोषक तत्वों से भरपूर होती है इसलिए प्रेगनेंट महिलाओं को भी ड्राई फ्रूट्स पंजीरी खानी चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको ड्राई फ्रूट्स पंजीरी की आसान विधि बताने जा रहे हैं -

इसे भी पढ़ें: रूजुता दिवेकर से जानिए नारियल और गुड से बने हलीम के लड्डू खाने के फायदे

गोंद ड्राई फ्रूट्स पंजीरी बनाने के लिए जरूरी सामग्री 

200 ग्राम घी

3/4 कप चीनी

30 ग्राम काजू

1 बड़ा चम्मच तरबूज के बीज

1/2 छोटा चम्मच इलायची

200 ग्राम गेहूं का आटा

1/2 कप बादाम

3/4 कप कमल बीज

1 बड़ा चम्मच खरबूजे के बीज

पिसा हुआ पिस्ता

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में इस रेसिपी से बनाएँ कश्मीरी कहवा, शरीर को मिलेगी गर्माहट और इम्युनिटी होगी स्ट्रॉन्ग

गोंद ड्राई फ्रूट्स पंजीरी बनाने की विधि 

गोंद ड्राई फ्रूट्स पंजीरी बनाने के लिए एक कढ़ाई में घी गरम करके बादाम, काजू, गोंद और मखाना भून लें।

अब एक दूसरे पैन में नारियल और खरबूजे के बीज को 2-3 मिनट के लिए भून लें। 

अब सभी को गोंद के साथ मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें। फिर मखाना, बादाम और काजू डालकर इन्हें भी क्रश कर लें। 

इसके बाद पिसे हुए गोंद के मिश्रण में खरबूजे के बीज, कद्दूकस किया नारियल और किशमिश डालकर अच्छी तरह मिला लें।

आपका गोंद ड्राईफ्रूट पंजीरी सर्व करने के लिए तैयार है।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Congress और CPI(M) बंगाल में भाजपा की मदद कर रहे, टीएमसी मजबूती से लड़ेगी : Mamata Banerjee

Tesla के मालिक Elon Musk अचानक चीन पहुंचे, प्रधानमंत्री Li Qiang से की मुलाकात

Pilibhit नगर कोतवाली इलाके में तेंदुए ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे को किया घायल

मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने Priyanka पर साधा निशाना, ‘नकली’ गांधी बताकर वोट पाने का लगाया आरोप