सर्दियों में इस रेसिपी से बनाएँ कश्मीरी कहवा, शरीर को मिलेगी गर्माहट और इम्युनिटी होगी स्ट्रॉन्ग

kashmiri kahwa

आज हम आपको एक खास तरह की चाय की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो स्वाद में अच्छी होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। जी हाँ, आज हम आपको मशहूर कश्मीरी कहवा की रेसिपी बताएंगे।तरह-तरह के मसालों से बनी यह चाय सर्दियों में शरीर क गर्माहट पहुंचाती है और इसके सेवन से इम्युनिटी भी मजबूत होती है

सर्दियों की कंपकंपाती ठंड में कुछ गरमागर्म पीने का मन करता है। सर्दियों में अधिकतर लोगों को चाय पीना पसंद होता है। कुछ लोगों को दूध की चाय पीना पसंद होता है तो कुछ लोग ब्लैक या ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक खास तरह की चाय की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो स्वाद में अच्छी होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। जी हाँ, आज हम आपको मशहूर कश्मीरी कहवा की रेसिपी बताएंगे। तरह-तरह के मसालों से बनी यह चाय सर्दियों में शरीर क गर्माहट पहुंचाती है और इसके सेवन से इम्युनिटी भी मजबूत होती है-

इसे भी पढ़ें: किचन में इस्तेमाल होने वाली ये चीज़ें कभी नहीं होती एक्सपायर, ना करें फेंकने की भूल

सामाग्री 

1 छोटा चम्मच कश्मीरी ग्रीन टी

3 कप पानी

10-12 केसर

½ इंच स्टिक दालचीनी

1 लौंग

1 इलायची (पिसी हुई)

½ छोटा चम्मच सूखे गुलाब की पंखुड़ियां

2 चम्मच बादाम

1 चम्मच शहद

इसे भी पढ़ें: बाजार से यीस्ट क्यों लाना, जब घर पर ही बना सकते हैं आप

विधि 

एक पैन में पानी गर्म करें। अब इसमें केसर, दालचीनी, लौंग, सूखे गुलाब की पंखुड़ियां और इलायची डालें और 3-4 मिनट तक उबलने दें।

इसके बाद आंच बंद कर दें और पानी में ग्रीन टी डालें और चाय को एक मिनट के लिए उबलने दें।

चाय को कप में छान लें और ऊपर से बादाम की कतरनें और केसर डालें। अगर आपको कहवा थोड़ा मीठा पसंद है तो इसमें शहद मिलाएं और गरमागर्म सर्व करें।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़